किशनगंज पुलिस को मिली बडी कामयाबी..

किशनगंज पुलिस की लगातार कार्रवाई !
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह जिले के कई थाने में अभियुक्त की गिरफ़्तार पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर कुल गिरफ्तारी 170 जिसमें जेल भेजे गए अभियुक्तियों की संख्या 129 है।जिले भर में सभी थानाध्यक्ष ने अपने अपने थाना के अभियुक्तियों की गिरफ़्तारी कि गयी थानाध्यक्ष ने पुलिस बल जवान के सहयोग से बहुत दिनो से फरार अभियुक्तिय को गिरफ़्तार किया गया।पुलिस कप्तान ने सभी थानाध्यक्ष को कहां कि जल्द से जल्द अभियुक्तियों कि गिरफ़्तारी जरूरी है।किसी भी कीमत पर अभियुक्त को हर हाल मे गिरफ़्तार करना है।तथा न्यायालय के आदेशानुसार छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्तियों को घर पर छापेमारी कर मौके पर गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।आपको बताते चले कि जिले का पुलिस कार्यवाही एवं उपलब्धियों से संबंधित मासिक विवरण माह अगस्त 2019 का आंकड़ा काफी सराहनीय रहा।अब तक की, की गई कुल गिरफ्तारी की संख्या 170, जेल भेजे गए अभियुक्तों की संख्या 129, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की संख्या शुन्य, उग्रवादियों की गिरफ्तारी की संख्या शुन्य, बरामद देसी अग्नेयास्त्र की संख्या शुन्य, बरामद नियमित अग्नेयास्त्रों की संख्या शुन्य, बरामद कारतूसों की संख्या 02 फायर गोला का खोखा, बरामद बमों की संख्या शुन्य उद्वेलित मिनी गन फैक्ट्री की संख्या शुन्य, बरामद विस्फोटक पदार्थ शुन्य, वाहनों की बरामदगी जप्ती की संख्या 14 (9 मोटरसाइकिल 2,3 छोटी वाहन कार जप्त) अन्य पदार्थों की बरामदगी विदेशी शराब 45 लीटर, देसी शराब 199 लीटर, 600 चुलाई शराब 1600 लीटर, पशु 23 रास अप्रचलित भारतीय नोट ₹ 93000 एवं प्रचलित भारतीय नोट ₹53730 मात्र पावर बैंक दो पीस, पैन कार्ड 02, एटीएम कार्ड 10, आधार कार्ड 04, ड्राइविंग लाइसेंस 03, चाकू 01, मोबाइल फोन 14, हाथ घड़ी 01, सोनहले रंग का चैन 01 एवं अंगूठी 01, हेरोइन 260 ग्राम अनुमानित मूल्य 12500000 रुपए 25000 हजार मुल्य का चोरी का नया कपड़ा बरामद, 45 किलो वजन का विभिन्न कंपनी का यूरिया खाद 70 पैकेट पुरे अगस्त माह मे बरामद किया गया।