अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस ने लूट कांड के आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी नौशाद आलम दामलबाड़ी कॉलोनी पहड़कट्टा का रहने वाला है, घटना को लेकर एक वर्ष पूर्व 7 जुलाई 2022 को पीड़ित धर्मगंज नया बस्ती निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव ने सदर थाने में 55 हजार रुपये लूट लेने का मामला दर्ज करवाया था

किशनगंज, 15 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, एक वर्ष पूर्व एमजीएम रोड के पास व्यवसायी से 55 हजार रुपये लूटने के आरोपी को सदर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नौशाद आलम दामलबाड़ी कॉलोनी पहड़कट्टा का रहने वाला है। घटना को लेकर एक वर्ष पूर्व 7 जुलाई 2022 को पीड़ित धर्मगंज नया बस्ती निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव ने सदर थाने में 55 हजार रुपये लूट लेने का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें यह बताया गया था कि बंगाल के मजलिसपुर में लॉटरी का एजेंसी लिया हुआ था। एक वर्ष पूर्व लॉटरी बिक्री का 55 हजार रूपया लेकर लौट रहा था। इसी क्रम में एमजीएम रोड काटपुल एवं पेट्रोल पम्प के बीच दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति के द्वारा रुपये लूट लिया गया। मामला दर्ज किए जाने के बाद एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम में अवर निरीक्षक शिव प्रसाद, अवर निरीक्षक प्रीतम रजक व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने आरोपी के घर से एक यामाहा बाइक बरामद किया। उक्त बाइक का इस्तेमाल लूट की घटना में किया गया था। घटना के बाद से आरोपी मो. नौशाद बंगाल के सिल्लीगुड़ी में छिप कर रहता था। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर है। इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button