अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : एक पियक्कड़ को पौआखाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले में एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु के दिशा निर्देश पर सभी थानों की पुलिस लगातार शराबबंदी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पौआखाली पुलिस द्वारा शराब के नशे में धुत एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया। पौआखाली प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शराब के नशे में विश्रम सिंह गांव अरमा थाना मसरक जिला छपरा निवासी को एलआरपी चौक पौआखाली से एएसआई मो० अलहक द्वारा गिरफ्तार किया गया।