किशनगंज पुलिस ने 201 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देशन में शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोचाधामन थाना पुलिस ने 10 अगस्त की रात बड़ी कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के चरघरिया NH-327E पर वाहन जांच के दौरान एक काले रंग की टाटा नेक्सॉन (रजिस्ट्रेशन नं. BR50AH-4142) को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख वाहन चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे नयाटोला कुसपारा में पकड़ लिया गया।
इस दौरान गाड़ी में सवार एक अन्य शराब तस्कर अंधेरे और गोलीबारी का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी में कुल 201 लीटर विदेशी शराब तथा फरार तस्कर द्वारा चलाई गई गोली के 4 खोखे बरामद किए गए।
पुलिस ने गिरफ्तार चालक को हिरासत में लेकर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बरामदगी में विदेशी शराब के साथ टाटा नेक्सॉन गाड़ी और 4 खोखे शामिल हैं।
छापामारी दल में थानाध्यक्ष पु.नि. रंजय कुमार सिंह, परि.पु.अ.नि. रवि रंजन कुमार, हवलदार गौरी शंकर राय, म.सि. गिरजेश कुमार एवं सिपाही प्रियंका कुमारी शामिल थे।