किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल बदमाश को किया गिरफ्तार

बंगाल स्थित घर से किया गया गिरफ्तार, प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई

किशनगंज,20फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल बदमाश को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बंगाल के ग्वालपोखर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश मोजेबुर रहमान ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के शैलिया शीशबारी का रहने वाला है।

एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है। लुट शीर्ष में पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था। जिले के टॉप 10 बदमाश मजेबुर रहमान शैलिया शीशबारी ग्वालपोखर उत्तर दिनाजपुर निवासी के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना में लुट के मामले दर्ज थे। इसके विरुद्ध इस्तहार तक की कार्रवाई की गई है।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी। पकड़ा गया आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापामारी की गई थी परंतु ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। बुधवार को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था। सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

गौर करे कि रविवार को सूचना मिली कि टॉप टेन बदमाश मोजेबुर रहमान अपने घर पर आया हुआ हैं। कार्रवाई के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष एवं एसटीएफ पूर्णिया की टीम शामिल थी। टीम के द्वारा ग्वालपोखर थाना के सहयोग से उक्त अपराधी के घर पर छापामारी किया गया तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस के द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया।

गौर करे कि 2 जून 2017 को सदर थाना क्षेत्र के पुराना खगड़ा के पास बंगाल के एक व्यक्ति से 5 लाख 60 हजार रुपए लुट की घटना घटी थी। उक्त घटना को लेकर पकड़े गए आरोपी मोजेबुर के विरुद्ध भी सदर थाने में एक कांड दर्ज करवाया गया था।इसके बाद से ही आरोपी फरार चल था था। इसके विरुद्ध बंगाल के ग्वालपोखर थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज है।

टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर जन्मेजय शर्मा, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रवेशनर अवर निरीक्षक स्वाति पटेल, तकनीकी सेल के इरफान, रवि रंजन, गृह रक्षक लाल कुमार झा व एसटीएफ पूर्णिया की एक टीम शामिल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button