अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वैश्विक स्तर पर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर नेपाल एवं बंगलादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, वैश्विक स्तर पर आतंकी संगठनों की गतिविधियां धार्मिक तथा भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों आतंकियों द्वारा निशाना बनाने की सूचना से नेपाल एवं बंगलादेश के सीमावर्ती किशनगंज में पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं। मंगलवार को जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि आज सप्तमी तिथि से माता रानी का दर्शन के लिए पट खुलते ही जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ महिला एवं पुरूष बलों की नियुक्ति जगह-जगह पूजा पंडाल में हो चुकी है। महिला श्रधालु की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस और अन्य के सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती है। संप्रदायिक दृष्टिकोण से संवदेनशील, मिश्रित आवादी वाले चिन्हित स्थल तथा पिछले दिनों दो समुदायों के बीच घटित घटना स्थलों पर विशेष तैयारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती हुई। ताकि किसी भी अप्रिय घटना के पूर्व ही पुलिस स्थिति को संभालने के लिए तैयार है। साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी करने वाले तत्व पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। अभद्र एवं छेड़खानी करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही होगी। उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर से क्लश स्थापन के साथ ही नवरात्रा पर प्रारंभ है। लेकिन पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती किशनगंज जिले में बंगाल की परम्परा का प्रभाव कुछ ज्यादा है। यही कारण है कि यहां के ज्यादातर पूजा पंडाल में षष्ठी यानि गत सोमवार संध्या में क्लश और माता रानी की प्रतिमा स्थापन के उपरांत ही आज सप्तमी से पूजा पंडालों में माता का दर्शन शुरू हो गया है और शुक्रवार को विजयादशमी के साथ ही विसर्जन है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!