किशनगंज : नवंबर माह में कुल 141 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 99 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि गत नवंबर माह में कुल 141 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।जिनमें से 99 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इन आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा सहित दो कारतूस बरामद करने में पुलिस सफल रही।श्री कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान अवैध कारोबार में लिप्त कुल 11 वाहनों को जब्त किया गया।जिनमें 09 बाइक, 01 बस और 01 बोलेरो वाहन शामिल है।इस अवधि के दौरान जिला पुलिस के द्वारा 195.4 लीटर विदेशी शराब सहित 97.5 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।उन्होंने कहा कि जिले में शराब बंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए आस पड़ोस के जिले की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।जिले में शराब की आवक को रोकने के लिए नेपाल से सटी सीमाओं पर एसएसबी की मदद ली जा रही है तथा बंगाल पुलिस के साथ भी सामंजस्य स्थापित कर शराब तस्करी पर रोक लगाया जा रहा है।अपराधियों की धर पकड़ के लिए सूचना तंत्र को संगठित रूप से मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह के दौरान पुलिस 750 ग्राम अफीम, 09 पुड़िया स्मैक, 07 मोबाइल, चोरी की 01 साइकिल सहित कई अन्य सामान जब्त करने में सफल रही।