किशनगंज : पलचीन जैन रायगंज के U-12 शतरंज में बनीं चैंपियन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अपने जिले की खिलाड़ी तथा स्थानीय सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा पलचीन जैन पिछले रविवार को रायगंज के सोशल वेलफेयर इंस्टिट्यूट में आयोजित की गई रायगंज ओपन एवं एज ग्रुप शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-12 महिला आयु वर्ग में चैंपियन बनकर हम सब का मान बढ़ाया है। बुधवार को उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने खिलाड़ी का परिचय देते हुए बताया कि वे पूरब पल्ली निवासी विशाल जैन व श्रीमती संध्या जैन की पुत्री हैं तथा कई बार जिला एवं राज्य का दहलीज पार कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस प्रतियोगिता के अंडर-8 आयु वर्ग में अपने जिले के हार्दिक प्रकाश एवं सार्थक आनंद को क्रमशः चौथा एवं 8वां स्थान प्राप्त हुआ।
वही अंडर-10 महिला में बाल मंदिर की धान्वी कर्मकार को महत्वपूर्ण दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता मिली।बालक विभाग में जयब्रोतो दत्ता 8वें स्थान पर रहे। अंडर 12 बालक विभाग में ऋत्विक मजूमदार ने चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन विभाग में मुकेश कुमार, सौरभ कुमार एवं रोहन कुमार क्रमशः 5वें, 7वें एवं 13वें स्थानों पर रहे। विदित हो कि बंगाल की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में सिक्किम, कोलकाता, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, बिहार सहित आसपास के क्षेत्रों से सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पलचीन की इस सफलता पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव तथा संघ के वरीय कार्यकारी अध्यक्ष युगल किशोर तोषनीवाल ने खिलाड़ी को अपने निवास पर आमंत्रित कर बधाई दी तथा उनका मुंह मीठा करवाया। साथ ही एमजीएम के निर्देशक तथा संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्षगण यथा पूर्व नपा अध्यक्ष आंची देवी जैन, डॉ राजकरण दफ्तरी, एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, बेथल मिशन स्कूल की श्रीमती ए कविता जुलियाना, कलवार समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल सहित कई अन्य ने भी विजेता खिलाड़ी को बधाई देने के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों की सराहना की।