अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन शतरंज में सूरोनोय बना चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अनलॉक अवधि में जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को चौथी साप्ताहिक निशुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई नन्हे बाल खिलाड़ियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता अपने जिले के सिर्फ नन्हे बालक को के बीच ही कराई गई जिनकी उम्र 6 वर्ष से कम थी।इन्होंने अपने अपने घरों में रहकर लैपटॉप या मोबाइल फोनों के माध्यम से इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन हिस्सा लिया।सात राउंड की इस प्रतियोगिता में शामिल कुल 12 प्रतिभागियों में संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास एवं श्रीमती सुनीता दास का पुत्र तथा इस स्पीड किड्स के वर्ग यूकेजी का छात्र सूरोनोय दास ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए इस प्रतियोगिता का चैंपियन खिलाड़ी बनने में सफलता पाई।विदित हो कि विगत वर्ष राजधानी पटना में आयोजित की गई प्रदेश स्तर की विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में सूरोनोय स्थानीय मिलनपल्ली स्थित अपने विद्यालय स्पीड किड्स को अपने आयु वर्ग में प्रदेश चैंपियन बनाने का भी गौरव प्राप्त किया था।इस विद्यालय के निदेशक तथा संघ के उपाध्यक्ष दीप कुमार ने कहा कि सूरोनोय शतरंज खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई में भी दक्ष हैं इस होनहार खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल प्रतीत होता है।इस प्रतियोगिता में किड्जी के यूकेजी के छात्र हिमांश जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग एलकेजी के छात्र अनिमेष कुमार को तीसरे स्थान प्राप्त हुआ।देवांशु बिहानी, मयंक कुमार, सभ्य कुमार एवं अक्षत जालान अगले स्थानों पर काबिज हुए।इस कोरोना कॉल में अपने अपने उत्साह उमंग को बरकरार रखते हुए अपने घरों पर रहकर इस ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सारे नन्हे खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को जिला पदाधिकारी-सह-संघ के पदेन अध्यक्ष डॉ० आदित्य प्रकाश, विधान पार्षद-सह-वरीय मुख्य संरक्षक डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्य संरक्षक इंजीनियर अर्जुन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष आची देवी जैन, जुगल किशोर तोषनीवाल राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर सचिन प्रसाद, डॉक्टर इच्छित भारत, ए. कविता जुलियाना सहित कई शुभचिंतकों ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!