District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन हेतु R.O. एवं A.R.O. का ऑनलाइन डाउट क्लियरिंग सेशन संपन्न

निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने पर दिया गया जोर

किशनगंज,10अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देशानुसार शुक्रवार को Returning Officer (R.O.) एवं Assistant Returning Officer (A.R.O.) का ऑनलाइन डाउट क्लियरिंग सेशन आयोजित किया गया। यह सत्र पूरे बिहार राज्य के साथ-साथ किशनगंज जिले में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस सत्र में नामांकन (नाम निर्देशन), पोस्टल बैलेट, पोलिंग पार्टी गठन, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण, ईवीएम प्रबंधन, कार्मिक प्रबंधन सहित अन्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोग के विशेषज्ञों ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी एवं प्रशासनिक जिज्ञासाओं का समाधान किया।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने अपने कार्यालय वेश्म से चारों विधानसभा क्षेत्रों के R.O. के साथ सत्र में भाग लिया। वहीं, सभी A.R.O. महानंदा सभागार में उपस्थित रहकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें शामिल हुए।

सत्र के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही आयोग के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!