किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ शुभारंभ

नियोजन मेले में कुल-20 कंपनियों के स्टाॅल तथा 10 विभागीय स्टाॅल लगाये गये। उक्त मेले में कुल 1319 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। विभिन्न पदों हेतु कुल-857 अभ्यर्थियों का बायो डाटा प्राप्त किया गया। उनमें से 455 आवेदकों को शार्टलिस्ट किया गया

किशनगंज,17जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वाधान में शुक्रवार को पूर्वाहन 10ः30 बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला प्रारंभ हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल राज, सहायक निर्देशक (नियोजन), भरत जी राम, श्रम अधीक्षक, राम विलास राम, प्राचार्य मारवाड़ी काॅलेज किशनगंज, लीड बैंक मैनेजर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

नियोजन मेले में कुल-20 कंपनियों के स्टाॅल तथा 10 विभागीय स्टाॅल लगाये गये। उक्त मेले में कुल 1319 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। विभिन्न पदों हेतु कुल-857 अभ्यर्थियों का बायो डाटा प्राप्त किया गया। उनमें से 455 आवेदकों को शार्टलिस्ट किया गया, एवं विभागीय स्टाॅल द्वारा आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को स्टडी किट प्रदान किया गया। इस नियोजन मेले के सफल आयोजन में जिला नियोजनालय किशनगंज के कर्मचारी अभिजीत चन्द्र डे, सुमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, छोटु साह, मसरूफ अनवर, बलराम पासवान एवं अन्य सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!