किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जमीयत उलेमा ए हिन्द का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

बांग्लादेश में हो रहा है अन्याय, गैर मुस्लिम पर हमला करना है इस्लाम का विरोध: असद मदनी

किशनगंज, 08 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जमीयत उलेमा ए हिन्द का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को मारवाड़ी कॉलेज के समीप किया गया। जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष महमूद असद मदनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम बहुल किशनगंज में जमीयत उलेमा ए हिन्द द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मदनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही है वो निंदनीय है। हिंदुओं पर हमला बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई मुसलमान अगर गैर मुस्लिम के साथ गलत व्यवहार करे तो यह बहुत बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा कि यह इस्लाम का विरोध है, इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता। मदनी ने आगे कहा कि वो बांग्लादेश ही नहीं सभी मुल्कों से यह अपील करेंगे कि अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करे और उनका सम्मान करे। वहीं उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए देश के सौहार्द को बिगाड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है जो कि नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!