किशनगंज : शुक्रवार को जिले में 219 टिकाकरण केंद्रों पर 47 हजार लोगों को लगाया गया कोरोना का टिका, 50 हजार का था लक्ष्य।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने टाउन हॉल एवं शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में 50 हजार के लक्ष्य के आलोक में 47 हजार व्यक्तियों ने टीका लिया। लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। अब लोगों को लग रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। आपको बताते चलें कि ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 219 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में लक्षित आबादी की लगभग 54 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 6.76 लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। 5.79 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 96 हजार से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाया जा चुका है। कोविड टीकाकरण महा-अभियान की सफलता के लिए डीएम ने आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफलता का महत्व बताया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।
सुबह सात बजे से 06 बजे तक हुआ टीकाकरण :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देश के आलोक में जिले में 17 सितम्बर को सुबह सात बजे से 06 बजे तक टीकाकरण हुआ है।
अभियान की सफलता से बढ़ा कर्मियों का उत्साह :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के कुशल नेतृत्व व बेहतर मार्गदर्शन अभियान की सफलता में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। जिलाधिकारी की अगुआई में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, आशा कर्मियों एवं साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों ने अभियान को सफल बनाने में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की। इसका नतीजा रहा कि जिले में संचालित मेगा टीकाकरण अभियान अप्रत्याशित रूप से सफल साबित हुआ। इससे अभियान को सफल बनाने में जुटे कर्मियों का उत्साह व मनोबल ऊंचा हुआ है।
टीकाकरण के मामले में अव्वल रहा ठाकुरगंज :
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मुनाजिम ने बताया कि इस मेगा अभियान के दौरान जिले में ठाकुरगंज प्रखंड जिले के अन्य प्रखंडों की तुलना में शीर्ष पर रहा। ठाकुरगंज में टीकाकरण को लेकर 60 सत्र स्थल चयनित थे। जहां 8000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था। इसकी तुलना में टीकाकरण की उपलब्धि 8095 रही। मामले में कोचाधामन प्रखंड दूसरे स्थान पर रहा। जहां 8000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। वहीं उपलब्धि 8007 रही। इसी तरह अभियान के तहत पोठिया में 7502, दिघलबैंक में 6600, बहादुरगंज में 7950, किशनगंज ग्रामीण में 3888, किशनगंज शहरी में 1988, टेढ़ागाछ में 3292 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।