किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कार से निकले भारत भ्रमण पर

यूपी के जौनपुर निवासी अमरजीत ने कहा कि वे भारत भ्रमण के दौरान 25 हजार किमी की यात्रा करेंगे और इसमें उन्हें करीब तीन माह का समय लगेगा। इस दौरान वे देश के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की यात्रा करेंगे और वहां की राजधानी के अतिरिक्त एक-दो ऐतिहासिक महत्व की जगहों पर भी जाएंगे

किशनगंज, 08 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत वर्ष की ‘अनेकता में एकता’ वाली पहचान को ज़मीनी स्तर पर समझने और उसे सुर्खरुं करने के लिए दिल्ली के पत्रकार अमरजीत सिंह अपने एक साथी आयुष जैन के साथ कार से भारत भ्रमण पर निकले हैं। इसी क्रम में वे रविवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज पहुचे थे। परीक्षा चलने के कारण सभी प्राध्यापक कॉलेज में ही थे। वे प्राध्यापकों से मिले और एक शार्ट वीडियो भी बनाया। यूपी के जौनपुर निवासी अमरजीत ने कहा कि वे भारत भ्रमण के दौरान 25 हजार किमी की यात्रा करेंगे और इसमें उन्हें करीब तीन माह का समय लगेगा। इस दौरान वे देश के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की यात्रा करेंगे और वहां की राजधानी के अतिरिक्त एक-दो ऐतिहासिक महत्व की जगहों पर भी जाएंगे। अंत में अपने अनुभवों को एकीकृत कर साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार निर्माता कंपनी जेनरल मोटर्स और पर्यटन मंत्रालय सहित अन्य कंपनियों के सौजन्य से भारत भ्रमण की यह उद्देश्य पूर्ण योजना आकार ले सकी। देश के पूरब, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशाओं की उनकी यह यात्रा दिल्ली में ही समाप्त होगी। गौर करे कि अमरजीत सिंह हमारे कॉलेज के बड़ा बाबू रविकांत गुंजन के मित्र हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!