ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों के सूची का भौतिक सत्यापन करने को लेकर बैठक आयोजित..

विकास मित्र, आवास सहायक व पीआरएस वार्ड वार्ड घूम घूम कर करेंगे बाढ़ आपदा की सूची का भौतिक सत्यापन।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी ब्लॉक में आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ आपदा परिवारों की सूची का सत्यापन व नवीनीकरण को लेकर मंगलवार को सभा कक्ष में आवास सहायक, विकास मित्र, पीआरएस की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी ने की। बैठक में बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी व सीओ विवेक कुमार मिश्र ने बाढ़ से पूर्व तैयारी के तहत आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर परिवारो की सूची को सत्यापन के बाद अपडेट करने का निर्देश दिए। इस क्रम में पदाधिकारियों ने सभी आवास सहायक, विकास मित्र, पीआरएस को वार्ड वार घूम घूम पर आपदा की सूची का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश देते हुए मृत लाभुको को हटाने व योग्य लाभुकों का नाम को राशन कार्ड लेकर नाम जोड़ने का निर्देश दिये। इस क्रम में बीडीओ व सीओ ने बताया कि मृत लाभुकों के परिवार के मुखिया का नाम जिनके पास राशन कार्ड है, उन्हें जोड़ देने का निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी, सीओ विवेक कुमार मिश्र, बीपीआरओ भोला नाथ रॉय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कुमार उत्कर्ष, आवास पर्यवेक्षक सरोज कुमार, सुरेश मांझी, सहदेव मांझी, कविता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनिता देवी, मनोज धरकार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!