ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शराबबंदी को लेकर नेपाल पुलिस और SSB के अधिकारियों के साथ किशनगंज एसपी ने की बैठक, लगातार चलेगा कड़ी कार्रवाई करने का अभियान..

नेपाल के झापा पुलिस तथा एसएसबी के अधिकारियों द्वारा 100% सहयोग का दिया गया आश्वासन एवं अन्य मुद्दों पर भी खुल कर हुई चर्चा।

  • नववर्ष और कड़ाके की सर्दी के मौसम में नेपाल के रास्ते शराब का आवागमन ना हो।
  • जॉइंट ऑपरेशन में मवेशी तस्करों पर इफेक्टिव रुट से कार्रवाई करने का निश्चय।
  • पुलिस कप्तान कुमार आशीष द्वारा झापा के नए पुलिस कप्तान श्री कृष्णा प्रसाद कोइराला का किया गया स्वागत, और उन्हें भारतीय पक्ष की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गलगलिया थाना के भातगांव एसएसबी बीओपी में किशनगंज और नेपाल के झापा पुलिस तथा एसएसबी के अधिकारियों की बैठक दिनांक-26.12.2019 को हुई।जिसमें मुख्यतः शराब बंदी को लेकर चर्चा की गई।जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि नववर्ष और कड़ाके की सर्दी के मौसम में नेपाल के रास्ते शराब का आवागमन ना हो, बिहार के नागरिक नेपाल में जाकर शराब का उपभोग ना कर सके।इसके लिए नेपाल पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों को सेंसिटीज़ किया गया।उनकी तरफ से भी 100% सहयोग का आश्वासन दिया गया है।अन्य मुद्दों पर भी खुल कर चर्चा हुई।दोनों पक्षों ने ड्रग्स पर रोक लगें पर सहमति जताई है।जॉइंट ऑपरेशन में मवेशी तस्करों पर इफेक्टिव रुट से कार्रवाई करने का निश्चय किया गया।आपको मालूूम हो कि पुलिस कप्तान कुमार आशीष द्वारा झापा के नए पुलिस कप्तान श्री कृष्णा प्रसाद कोइराला का स्वागत किया गया।और उन्हें भारतीय पक्ष की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।उपस्थित अधिकारियों में जिला पुलिस कप्तान किशनगंज कुमार आशीष, पुलिस कप्तान झापा श्री कृष्णा प्रसाद कोइराला, एसएसबी के कमांडेंट श्री अरुण, टूआईसी ललित, डप्टिकमंडेन्ट नेपाल इंस्पेक्टर श्री यम कुमार श्रेष्ठ, सीआई ठाकुरगंज श्री अश्विनी कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष श्री तरुण कुमार तरुणेश, क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष श्री संजय, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्री मोहन कुमार इत्यादि, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!