अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, गठित पीठ के द्वारा 442 पूर्व वाद के मामले एवं न्यायालय में लंबित कुल 30 मामलों का हुआ निपटारा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा दिनांक 10.07.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन श्री मनोज कुमार–I, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज द्वारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रभारी श्री जीतेंद्र कुमार-1 ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु गठित पीठ के न्यायिक सदस्य श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, किशनगंज, श्री सुभाष चंद द्विवेदी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय, किशनगंज, श्री डी० के० पाण्डेय , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज, श्री एस०एन० साह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज एवं गैर न्यायिक सदस्य श्री मधुकर प्रसाद गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, अमित कुमार, टारजन कुमार दास, अमित साह एवं पैनल अधिवक्ता गाँधी लाल सिंह, उपस्थित थे। गठित पीठ के द्वारा 442 पूर्व वाद के मामले एवं न्यायालय में लंबित कुल 30 मामलों का निपटारा हुआ। न्यायालय से 04 मोटर वाहन दुर्घटना दावा मामले का निष्पादन हुआ जिसमें 18,25,000/- रूपये क्षतिपूर्ति का समझौता किया गया। परिवार न्यायालय का 01 मामला, शमनीय आपराधिक 25 मामले निस्तारित हुए जिसमे समझौता राशि 87342/- रूपये हुआ। पूर्व वाद मामले में 426 बैंक ऋण संबंधी और 15 टेलीफोन विभाग के एवं 01 उपभोक्ता फ़ोरम (विधुत विभाग) के मामले का निष्पादन हुआ जिसकी समझौता राशि-1000/ थी। उपरोक्त 426 बैंक ऋण मामले में 19933639 रूपये का समझौता हुआ और बीएसएनएल संबंधी मामले में 64,102 रूपये का समझौता हुआ, शमनीय आपराधिक मामले में सबसे पुराना वाद वर्ष -2005 का निष्पादन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!