अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 48 घण्टे के अंदर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

8 मई को पहाड़कट्टा के भोटाथाना में महिला की हुई हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन।

किशनगंज, 12 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 8 मई को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के भोटाथाना में महिला हदीसा बेगम की हुई हत्या का उदभेदन पुलिस ने घटना के 48 घण्टे के अंदर कर लिया। पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी पहाड़कट्टा रतवा निवासी मजहर आलम उर्फ जुनैद को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 8 मई को को छतरगाछ पुलिस कैम्प प्रभारी को सूचना मिली की भोटाथाना में मकई के खेत में एक महिला का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। कांड की गंभीरता को देखते हुए टीम द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। यह बात प्रकाश में आई कि मृतिका के पति करीब तीन वर्ष पहले मृतिका को छोड़कर दूसरी शादी कर मुंबई में रहते थे। मृतिका अपने ससुराल में बच्चों के साथ रह रही थी। वहीं अपने मौसा के घर में रह रहे आरोपी युवक मजहर आलम उर्फ जुनैद का मृतिका के लगातार सम्पर्क में रहने लगे तथा दोनों में अवैध संबंध स्थापित हो गया। मृतिका मजहर आलम पर शादी का दवाब बनाने लगी जिससे छुटकारा पाने के लिए सुनियोजित तरीके से आरोपी मजहर आलम ने 7 मई को मृतिका हदीसा बेगम को अपने मोबाईल से फोन कर घटनास्थल पर बुलाया तथा मृतिका के साथ गलत संबंध स्थापित करने के बाद उसकी हत्या गला दबाकर एवं चाकू से रेत कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मृतिका के मोबाईल को डॉक नदी में फेंक दिया था। टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा सुनील कुमार, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button