किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मुकेश बने चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

100 खिलाड़ियों ने लिया भाग, विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मिला पुरस्कार

किशनगंज,25मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय लिटिल क्लाउड स्मार्ट प्ले स्कूल के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स एकेडमी द्वारा रविवार को खेल भवन, खगड़ा में एक नि:शुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में मुकेश कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दिव्यांशु कुमार सिंह को द्वितीय तथा नमन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही 5, 7, 9, 11 और 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों एवं महिला प्रतिभागियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिजय पॉल, सार्थक आनंद, अनंत कार्ण, अंश साहा, पलचीन जैन एवं जयश्री प्रभा को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम का उद्घाटन लिटिल क्लाउड के निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सुजय मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास, एकाग्रता, संयम और निर्णय क्षमता को बढ़ाने वाला खेल है। अभिभावकों से उन्होंने आग्रह किया कि वे बच्चों को इस खेल से जोड़ें।

जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता 7 राउंड में संपन्न हुई, जिसमें पूर्णिया से भी तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन के अवसर पर सभी विजेताओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अंशुमान राज, सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, रौनक कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में निरोज खान, हादिया रहमान, श्रुति पाल, नूरी बेगम, पिंकी भास्कर, सायर गोलछा समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!