अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 10 दिनों में 45 से ज्यादा लोगों को शराब पीने व बेचने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

दूसरी बार शराब पीने के आरोप में अबतक उत्पाद विभाग ने 36 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह कार्रवाई पिछले एक वर्षो में हुई है। वही दूसरी बार शराब पीने के आरोप में 23 अगस्त को एक आरोपी को न्यायालय के द्वारा एक वर्ष की सजा भी सुनायी गई है

किशनगंज, 01 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद अधिनियम के तहत एक वर्ष पूर्व से दूसरी बार शराब पीकर पकड़े जाने वालों को एक वर्ष की जेल की सजा काटने के प्रावधान का असर किशनगंज जिले में भी दिखने लगा है। इस कानून के तहत दूसरी बार शराब पीने के आरोप में अबतक उत्पाद विभाग ने 36 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह कार्रवाई पिछले एक वर्षो में हुई है। वही दूसरी बार शराब पीने के आरोप में 23 अगस्त को एक आरोपी को न्यायालय के द्वारा एक वर्ष की सजा भी सुनायी गई है। इस कानून के तहत पहली बार शराब पीने के आरोप में जो भी व्यक्ति पकड़े जाते हैं उनका आधार का पूरा ब्यौरा अपलोड किया जाता है। वही शराब पीने व बेचने के आरोप में पिछले 10 दिनों में 45 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रामपुर, फरिंगोला, गलगलिया चेक पोस्ट व अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई। इसके अलावे विभिन्न चेक पोस्टों से आधा दर्जन वाहन जब्त किया गया है। जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा बाइक भी जब्त किया गया है। हाल के दिनों में उत्पाद विभाग के द्वारा विभिन्न चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन चेकिंग अभियान चलाकर 10 से 15 व्यक्तियों को पकड़ा जा रहा है। बंगाल से शहर में प्रवेश के छोटे रास्तों में भी विभाग का पहरा रहता है। कुछ रास्तों में उत्पाद अधीक्षक स्वयं भी चेकिंग करते नजर आने लगे हैं। उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि जिले से बंगाल सीमा बिलकुल करीब है। इस कारण विशेष रूप से सतर्कता बरती जाती है।कर्मियों से चूक न हो इसके लिए लगातार निर्देश दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!