किशनगंज के विधायक कमरूल हुदा कांग्रेस की समीक्षा बैठक में शामिल

किशनगंज/दिल्ली,27नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय एआईसीसी, इंदिरा भवन (दिल्ली) में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में किशनगंज से विधायक कमरूल हुदा ने भी सहभागिता की।
इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. आज़ाद साहिल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद लाल तथा विधायक प्रतिनिधि इदु हुसैन भी मौजूद रहे।
बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम, संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर पार्टी संरचना, तथा भविष्य की रणनीति के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कांग्रेस नेतृत्व ने संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने और जनता से सीधा संवाद मजबूत करने पर जोर दिया।


