किशनगंज: कदाचारमुक्त संपन्न हुई सिपाही भर्ती की पहली चरण की परीक्षा, दो फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 2903 परीक्षार्थी हुए शामिल, 808 रहें अनुपस्थित

किशनगंज,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय स्थित 11 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित पहले चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। कुल 2903 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 808 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हुआ।
परीक्षा के दौरान कदाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। केंद्रों में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई। वहीं परीक्षा में दूसरे की जगह शामिल होने के आरोप में दो फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल, आर.के. साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित कुल 11 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। प्रत्येक केंद्र पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने नियमित रूप से निरीक्षण किया।सुरक्षा को लेकर मोबाइल ले जाना पूर्णतः वर्जित था और केंद्र से 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रही। इस दौरान परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावक पास के मंदिरों एवं अन्य सुरक्षित स्थानों में ठहरे रहे। परीक्षा समाप्त होने के बाद बस स्टैंड पर भारी भीड़ देखी गई, जहां छात्र घर लौटने की तैयारी में जुटे नजर आए।
सिपाही भर्ती परीक्षा कुल छह चरणों में आयोजित की जानी है, जिनमें से पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा आयोजन के लिए की गई तैयारियों की सराहना की जा रही है।