District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो को सराहा

ई-टेलीमेडिसिन में बेहतर कार्य के लिए डा. आफताब आलम को दिया गया प्रशस्ति पत्र

जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर उपलब्धि के साथ ही ई-टेलीमेडिसिन में बेहतर कार्य के लिए डा. आफताब आलम एवं दो एएनएम सूर्यलता कुमारी एवं किशोरी सिन्हा को उत्कृष्ट कार्य हेतु डा. रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया

किशनगंज, 16 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग जिले के लोगों को गुणवत्तापूर्ण तथा सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ हीं नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा, आदि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं । स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन सभी चुनौतियों से लड़कर भी स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। उक्त बातें  अशफाक उल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान ने कही। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने अपने अभिभाषण में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गये कार्यो को सराहा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर उपलब्धि के साथ ही ई-टेलीमेडिसिन में बेहतर कार्य के लिए डा. आफताब आलम एवं दो एएनएम सूर्यलता कुमारी एवं किशोरी सिन्हा को उत्कृष्ट कार्य हेतु डा. रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 4 से 13 अगस्त 20 22 में कोविड टीकाकरण महाभियान में पूरे बिहार में पांचवें स्थान एवं कोर्बेक्स वैक्सीन में पहले पायदान पर रहने के लिए सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर, डीआईओ डा. देवेन्द्र कुमार, डीपीएम डा. मुनाजिम, यूनिसेफ़ के एसएमसी एजाज अफजल को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान एवं डीएम के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिले में स्वास्थ्य सुविधा के तहत सीएचसी, पीएचसी में डिजिटल एक्स-रे  की शुरुआत की गयी है। साथ ही ब्लड जांच के साथ अन्य जांच की भी सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) को  क्रियाशील किया गया है। साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक  एवं दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 165 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति कर सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक दिवस ई-संजीवनी के माध्यम से घर बैठे भी ओपीडी की सुविधा का जिलेवासी लाभ ले रहे हैं। टेली मेडिसीन का भी लाभ मिल रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में 42 शय्या वाले पीकू वार्ड, 10 शय्या वाले आईसीयू वार्ड, 06 शय्या वाले मॉडल लेबर रूम, मॉडल ब्लड बैंक, डायल 102 के तहत 21 एम्बुलेंस तथा 01 शव वाहन, सिटी स्कैन,  डायलिसिस, डिजिटल एक्स-रे की सुविधा निरंतर जारी है। वहीं मरीज को शुद्ध एवं पौष्टिक आहार देने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में दीदी की रसोई की व्यवस्था की गयी है। जिससे अस्पताल में मरीजों के साथ परिजनों को भी काफी सहूलियत मिल रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग  के सफल प्रयास से सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कक्ष के साथ सभी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। मूल उद्देश्य प्रसूति विभाग से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना और इससे जुड़ी हुई सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से लक्ष्य प्रमाणीकरण बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। साथ ही, बहादुरगंज, कोचाधामन एवं दिघलबैंक सामुदायिक अस्पताल को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने का कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!