किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : MGM मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी अनिल कुमार आर्या का निधन

किशनगंज,15अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले को कई स्कूल और कॉलेज देने वाले, समाज के प्रति हमेशा एक अभिभावक की भूमिका निभाने वाले तथा MGM मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी अनिल कुमार आर्या का आज निधन हो गया। उनके निधन पर जिले में शोक की लहर है।
अल्पसंख्यक आयोग, बिहार सरकार के उपाध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा ने गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अनिल कुमार आर्या एक सरल, मिलनसार और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी कमी हमेशा महसूस होगी।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।