किशनगंज : लोजपा जिलाध्यक्ष ने समस्याओं के निराकरण की मांग रेल मंत्री व डीएम से की
रमजान नदी के सौंदर्यीकरण की मांग भी की गई है, जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला में ओवर लोड वाहन का परिचालन से सड़के खराब हो रही है, जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है, उन्होंने कहा कि ओवरलोड के परिचालन पर रोक व कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से मिल करेंगे

किशनगंज, 17 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर में यातायात की समस्या बढ़ती जा रही है। सामने दुर्गा पूजा है ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। मंगलवार को हलीम चौक में प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें लोजपा के जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला में जन मानस की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी मांगों को पूरा किये जाने का अनुरोध रेल मंत्री से किया गया है और उन्हें एक पत्र भी भेजा गया है। जिसमें रेल गेट संख्या 3 को जाम से निजाद दिलाने हेतु रेलवे अंडर फुट ब्रिज का निर्माण, कैलटेक्स चौक स्थित रेलवे गेट को जाम से निजाद दिलाने हेतु रेलवे अंडर फुट ब्रिज का निर्माण, एनजेपी हावड़ा, बंदे भारत एक्सप्रेस का किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव आदि की मांग की गई है।
इसके अलावा छठ पर्व के मद्देनजर छठ घाटों की साफ सफाई की मांग डीएम से की गई है। साथ ही रमजान नदी के सौंदर्यीकरण की मांग भी की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला में ओवर लोड वाहन का परिचालन से सड़के खराब हो रही है, जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड के परिचालन पर रोक व कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से मिल करेंगे। प्रेसवार्ता में लोजपा के जिला सचिव विकास कुमार, राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फर हसन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरोजित दास, सुबीर सरकार आदि मौजूद थे।