अपराधब्रेकिंग न्यूज़
तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्सर के साथ दो चालक गिरफ्तार ,एक पुलिस को चकमा दे फरार

शराब पीकर हंगामा करते दो शराबी गिरफ्तार
गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड क्षेत्र कें सिकरहटा थाना क्षेत्र के देव नहर के पास सें सिकरहटा थाना की पुलिस ने तीन अवैध बालू लदा ट्रेक्टर के साथ दो चालक को गिस्पतार किया है वही एक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सिकरहटा थानाध्यक्ष पबन कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर देव पहुँची सिकरहटा थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्ट्रर व इमादपुर निवासी दो चालक विकास चौधरी व बिनोद चौधरीको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।वही दुसरी ओर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी हरिला निवासी अरविन्द राम व अगीआँव बजार निवासी बाबूधन राम को शराब पीकर हंगामा करते चकिया नहर के समीप सें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।