District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंतरराष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नेपाल रवाना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आज से पनस पार्टी पैलेस, विराट चौक, मोरांग, नेपाल में विराट चेस क्लब नेपाल द्वारा आयोजित की जा रही पांच-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने जिले की शतरंज टीम नेपाल रवाना हुई। अपनी टीम को रवाना करते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि यह कुल ₹460000 की एक खुली इनामी शतरंज प्रतियोगिता है, जिसके शीर्ष विजेता खिलाड़ी को ₹100000 इनाम-स्वरूप प्रदान किया जाएगा एवं जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में अपने जिले के रोहन कुमार, मुकेश कुमार, प्रत्यूष कुमार, श्रीमती दिव्या कर्मकार, धान्वी कर्मकार एवं सूरोनॉय दास शामिल हो रहे हैं। कमल कर्मकार इस टीम में टीम मैनेजर एवं कोच की भूमिका अदा करेंगे। इन खिलाड़ियों का साथ देने हेतु अभिभावक के रूप में इस टीम में रवि मंत्री, शिप्रा दास, राजेश दास एवं सुनीता दत्ता दास भी शामिल हुए हैं। इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों की सफलता हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के टीटू बदवाल, श्रीमती रिंकी झा, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अमर कुमार, डॉ के के कश्यप, दानिश इकबाल, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, आभास कुमार साहा उर्फ मिक्की साहा, रफी अहमद, निरंजन अग्रवाल, मो० कलीमुद्दीन, कृष्ण कुमार राय, केशव मजूमदार, मो० तारिक अनवर, रूपेश कुमार झा, सुरेश तामांग सहित कई अन्य जनों ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!