किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लालू प्रसाद यादव समाजिक न्याय की लडाई के मजबूत नेता हैं-मनव्वर आलम

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राजद के किशनगंज जिला कोषाध्यक्ष मनव्वर आलम ने विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर लालू प्रसाद यादव एवं समस्त राजद परिवार को बधाई देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव समाजिक न्याय की लडाई के मजबूत नेता हैं उन्होंने हमेशा दबे कुचले एवं पिछड़े वर्गों के लिए काम किया है जिस कारण उन्हें मनुवादियो, सामंतवादियों और साम्प्रदायिक ताकतों के साज़िशों का शिकार भी होना पड़ा लेकिन लालू जी ने कभी भी अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया और सदैव दलितों, पिछडों, सोशितों, वंचितों एवं अल्पसंख्यकों की मुखर आवाज़ बने रहे हैं। मनव्वर आलम ने कहा कि आज उन्हीं के बताये और दिखाये मार्ग पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी चल कर पुरे भारत एवं दुनिया में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं। आने वाले समय में ना केवल किशनगंज एवं सिमांचल बल्कि पुरे बिहार के साथ समस्त भारत में राजद प्रभावशाली होगी। उन्होंने कहा कि राजद समाजिक न्याय की पार्टी है जिसकी लोकप्रियता में कभी कमी नहीं आई है आगे और अधिक मजबूती से राजद उभरेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!