ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 का आगाज, 173 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य।

जिले में टीकाकरण को 47 हज़ार टीके हुए प्राप्त। सभी पीएचसी व एपीएचसी में दूसरे डोज के टीका के लिए बनेगा अतिरिक्त काउंटर।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण का दो दिवसीय कोविड टीकाकरण महा-अभियान 2.0 का आगाज हुआ। इस टीकाकरण में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओँ व महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि टीकाकरण कार्य में टीका केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता और कोताही होने पर कड़ी कार्रवाई निश्चित है। जिलाधिकारी ने टीकाकरण मेगा कैम्प के सफल संचालन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित भी किया। साथ ही कई प्रखंडों के टीकाकरण कार्यों का सिविल सर्जन व डीआईओ के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार जिले के सभी 173 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य हुआ है। उन्होंने मेडिकल टीम का भी जायजा लिया। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर अपडेशन कार्य भी हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। इस महाभियान में ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविड शील्ड टीकाकरण की पहली डोज के बाद 84 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रत्येक दो घंटे पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश :

सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा स्वयं टीकाकरण कार्यों का लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं। साथ हीं प्रत्येक दो घंटे पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण कार्य की लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने को कहा गया है। सेकेंड डोज के लाभार्थियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अवश्य टीका लेने को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिला कमांड एन्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से सेकेंड डोज के लाभार्थियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अवश्य टीका लेने को कहा जा रहा है। मेगा कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी हैं। वैक्सीन, सिरिंज, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि लाभार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर जिले में कुल 173 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 22, दिघलबैंक में 18, किशनगंज ग्रामीण में 16, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 14, कोचाधामन में 30, पोठिया में 26, टेढ़ागाछ में 14, तथा ठाकुरगंज में 33 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों में कुल 173 एएनएम्, 262 वैक्सीनेटर, 182 वेरिफायर तथा 60 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं तथा जिले में इस महाअभियान को कुल 47810 हज़ार टीके प्राप्त हुए हैं।कोविड टीकाकरण महा-अभियान 2.0 का आगाज, डीएम ने की अपील :

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिसमे सोमवार और मंगलवार को कोविड 19 टीकाकरण अभियान के दौरान ड्यू लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जायेगी। सघन अभियान चला कर यह कार्य किया जाना है। उन्होंने अपील किया है कि आमजन की सहभागिता से ही पूर्व में 31 अगस्त को कोविड टीकाकरण महाअभियान में जिला में 36 हजार लोगो का टीकाकरण हो पाया था किन्तु इस बार अधिक से अधिक संख्या में दूसरी डोज लेकर जिला को पुन: उत्कृष्ट स्थान दिलाने में अपना सहयोग दें। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।हौसला आफजाई के लिए मनेगा जश्न—ए—टीकाकरण :

कोविड टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों पदाधिकारियों के हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ विभाग के द्वारा जश्न-ए टीका कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जश्न-ए-टीका कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ कर्मियों तथा पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करने का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सेकंड डोज के लाभार्थियों को सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 15 सर्वश्रेष्ठ जिले को सम्मानित किया जाएगा।

जागरूकता के साथ लोगों से सम्पर्क कर हो रहा है टीकाकरण :

जिलाधिकारी ने कहा जागरूकता द्वारा लोगों से सम्पर्क कर टीकाकरण हो रहा है। ताकि लोग कोविड 19 का टीका लगवा के खुद के साथ अपने परिवार समाज को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों, व स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है। मुहल्ले के लोग भी खुश हैं कि उन्हें इस महामारी के दौरे में घर से बाहर, अस्पताल भी जाना नहीं पड़ रहा है। आसानी से घर के बगल में ही टीका मिल जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button