किशनगंज : ग्रामीण महिलाओं को मिला सशक्त मंच, महिला संवाद कार्यक्रम में जागरूकता और आत्मनिर्भरता पर जोर
किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में प्रतिदिन 2 से 4 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

किशनगंज,13मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। “जागरूकता, आकांक्षा और संवाद” के मूल मंत्र के साथ यह कार्यक्रम महिलाओं को न सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है, बल्कि उन्हें अपनी समस्याएं, सुझाव और अनुभव साझा करने का अवसर भी प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में प्रतिदिन 2 से 4 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को सदर प्रखंड के हालामाला, मोतीहारा तालुका, दिघलबैंक के धनगढ़ा व दहीभात, कोचाधामन के मोधो, नज़रपुर व कमलपुर, ठाकुरगंज के सखुआडाली व तातपोआ, पोठिया के परलाबाड़ी, सरोगोड़ा, बुधरा व दामलबाड़ी, टेढ़ागाछ के खानियाबाद व हाटगांव तथा बहादुरगंज के देसिया टोली और गांगी पंचायतों में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम संगठन में एकत्रित महिलाओं ने जागरूकता रथ में प्रदर्शित वीडियो फिल्मों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इन योजनाओं से लाभान्वित होकर आगे बढ़ रही महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे अन्य महिलाएं भी प्रेरित हुईं।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्थानीय स्तर की समस्याओं के साथ-साथ नीतिगत सुझाव और आकांक्षाएं भी खुलकर रखीं। इन विचारों को सूचीबद्ध कर भविष्य की योजनाओं में समाहित किए जाने की योजना है, जिससे नीति निर्माण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
सरकार की ओर से यह पहल न केवल महिलाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि समाज के समग्र विकास की दिशा में भी एक मजबूत कदम है। आने वाले समय में किशनगंज जिले के सभी 1262 ग्राम संगठनों में चरणबद्ध तरीके से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं तक इस पहल का लाभ पहुंचे।
महिला संवाद कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की एक प्रभावशाली पहल बनकर उभर रहा है।