नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष के दुष्प्रचार का दें मुँहतोड़ जवाब – उमेश सिंह कुशवाहा नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लें संकल्प – ललन सर्राफ
अपनी बातों को तर्कसंगत तरीके से रखने के लिए सोशल मीडिया को प्रभावी टूल के तौर पर करें इस्तेमाल - राजीव रंजन प्रसाद जनता के सामने आरजेडी की खोलें पोल - नीरज कुमार

ऋषिकेश पांडे/जद (यू0) प्रदेश कार्यालय में जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने आज के दौर में सोशल मीडिया की उपयोगिता पर व्यापक चर्चा की और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के दुष्प्रचारों का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करें। वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों को सोशल मीडिया के उपयोग की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
बैठक के दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने आज बदहाल बिहार को विकास के शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। लोगों के कल्याण को समर्पित मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने समाज के हर वर्ग की भलाई और उनके कल्याण के लिए अनेकों काम किए हैं जिससे आज लोगों के जीवन स्तर में बेहतरी आई है। बैठक के दौरान उपस्थित जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें उन जिम्मेदारियों को बखूबी तरीके से निभाना है। जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल जिलाध्यक्ष अपनी बात समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाएं जिससे लोगों को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों के बारे में जानकारी मिल सके। इसके लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में सक्रियता बढ़ानी होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’ के संकल्प को साकार करने में पार्टी के हर सिपाही को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।
वहीं इस बैठक में विधान परिषद में उपनेता एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि बैठक में उपस्थित जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सिपाही हैं और इनके कंधों पर पार्टी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस बैठक का मकसद जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों को सोशल मीडिया की जानकारी से परिपूर्ण करना है जिससे वो विपक्ष की झूठी बातों का माकूल जवाब दे सकें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर विजय सुनिश्चित करने के लिए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। नई पीढ़ी के युवाओं को ‘जंगलराज’ के दौर की सच्चाई से अवगत कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अपनी बातों को रखने के लिए सोशल साइट का कैसे उपयोग करें इसके बारे में बताना है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ अब चुनावी कुरुक्षेत्र में सोशल मीडिया की बहुत बड़ी भागीदारी है इसलिए जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों को सोशल मीडिया का बेहतर तरीके से उपयोग करना अनिवार्य रुप से सीखना होगा।
बैठक के दौरान विधानपार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने भी अपनी राय रखी और जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों से आरजेडी के भ्रष्टाचार को लोगों के बीच उजागर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करने वाली आरजेडी ने शराब कंपनियों के साथ साजिश रची और उनसे 46 करोड़ 64 लाख रुपए चुनावी चंदे के तौर पर लिया जो ये दर्शाता है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को खत्म करने को लेकर आरजेडी ने शराब कंपनियों के साथ साजिश रची। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और आरजेडी की फर्जी बातों का तर्कों के साथ उत्तर दें।
प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह ने कहा कि न्याय के साथ विकास और सुशासन ही माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की असली पहचान है। हमें उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाना है और उनकी लोक कल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है।
जद(यू0) मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार ने कहा कि जो युवा आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे उन्हें मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास माॅडल की बातें बताने के लिए हमें सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी। आधुनिक दौर की राजनीति में संचार माध्यमों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
इस बैठक में प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव, श्री अजित पटेल, जद(यू0) मीडिया पैनेलिस्ट श्री महेश दास उपस्थित रहे।