ताजा खबर

जद (यू0) की पंचायतवार बूथ कमिटी की बैठक में ‘‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’’ रणनीति पर चर्चा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें – उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/शनिवार को जनता दल (यू0) द्वारा राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पंचायतवार बूथ कमिटी की प्रथम चरण की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ‘‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’’ की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के जन-कल्याणकारी एवं विकासोन्मुख शासन की उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाने पर जोर दिया गया ताकि जनता को तथ्यों पर आधारित सटीक जानकारी मिल सके।
साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम, झूठ और दुष्प्रचार का तथ्यपरक जवाब देने, 15 वर्षों के कुशासन की सच्चाई से युवाओं को अवगत कराने, तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर भी गहन चर्चा की गई। इन बैठकों में संबंधित क्षेत्रों के माननीय जनप्रतिनिधिगण, प्रदेश कमिटी के सदस्यगण, विधानसभा प्रभारीगण एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
साथ ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाने वाली ताकतों से सतर्क रहना है और जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक विपक्ष के झूठ को बेनकाब करना है। ‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’ का संकल्प तभी सफल होगा जब प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर पूरी निष्ठा से सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’ के लक्ष्य को साकार करने हेतु हमें संगठित, सजग और समर्पित होकर कार्य करना होगा। नीतीश सरकार की विकासपरक योजनाओं और जनहितकारी नीतियों की जानकारी हर मतदाता तक पहुँचना जरूरी है, ताकि जनता सच्चाई से परिचित हो सके।
बैठक के अवसर पर बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, वरीय नेता श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार एवं मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष मंडल उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!