राजनीति

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान में ‘’शब्द पर्व’’ पुस्तक मेला-सह-सांस्कृतिक महोत्सव, 2023 का उदघाटन किया गया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद = इस मेला का आयोजन साहित्त्य दर्पण (पी0 एंड डी0) के तत्वाधान में हो रहा है । यह मेला 28 अक्टूबर से 8 नवंवर तक आयोजित होगा । पुस्तक मेला के इस उदघाटन समारोह में माननीय मंत्री जी के साथ पटना विश्वविधालय के स्नातकोत्तर, संस्कृुत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 लक्ष्मी नारायण सिंह भी सम्मिलित थे । गांधी मैदान में आयोजित हो रहे पुस्तक मेला-सह-सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजक श्री सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इस मेला में कई नामी एवं प्रसिद्व प्रकाशक तथा वितरक सम्मिलित हो रहे हैं । इस मेला में नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया, सस्ता साहित्य मण्डल, सेतु प्रकाशन, वाग्देवी प्रकाशन, उपहार प्रकाशन, जागृति प्रकाशन, कबीर प्रकाशन, राजपाल एंड सन्स, इमारते सरिया, टी एम एच, मैट्रो, नेशनल बुक इंटरप्राईजेज, वाणी प्रकाशन, मैपल प्रेस, साहित्य सरोवर, प्रकाशन विभाग, V&S publication, डाएमंड पॉकेट बुक्स, प्रभाकर प्रकाशन, गीता प्रेस, इत्यादि अपने-अपने स्टॉल लगा रहे हैं जो पुस्तक प्रेमियों एवं सुधी पाठकों के लिए उनके रूचि के अनुरूप कई पुस्तक उपलब्ध करायेगें ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!