प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रशांत व भूमि बने जूनियर शतरंज के चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय बुध नगर स्थित जीबीएम स्कूल के सौजन्य से रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में अपने जिले के जूनियर खिलाड़ियों के लिए जिला शतरंज संघ द्वारा एक निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें वर्ग 7 से कॉलेज तक के विभाग में प्रशांत भारद्वाज चैंपियन बने जबकि वर्ग 1 से 6 तक के विभाग में सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा भूमि प्रिया ने बाजी मारी।कार्यक्रम का उद्घाटन उक्त विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक विकास एवं स्वस्थ मनोरंजन हेतु यह एक सशक्त माध्यम है।इस प्रकार के प्रयासों को समाज में बढ़ावा मिलना चाहिए।वही मैनेजर अतुल रोशन ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता को समझते हुए जिला शतरंज संघ द्वारा विभिन्न विद्यालयों में संचालित की जा रही शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम चेस-इन-स्कूल के तहत उनके विद्यालय के इच्छुक छात्र छात्राओं को भी पिछले 5 वर्षों से इस रोचक अंतरराष्ट्रीय खेल को सिखाने की व्यवस्था कराई गई है।मंच पर उपस्थित विद्यालय के उपाचार्य सैयद जयघम मिर्जा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से हमें व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होता है जो सिर्फ किताबों में उलझे रहने से संभव नहीं।कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के सीनियर विभाग में प्रशांत के बाद क्रमशः मुकेश कुमार, रोहन कुमार, दिव्यांशु सिंह एवं अनंत मित्तल ने जगह बनाई।वहीं जूनियर विभाग के शीर्ष के 10 स्थानों पर क्रमशः भूमि प्रिया, मोहम्मद अमानुल्लाह, मानस कुमार, आदित्य सिंह, आर्यन राज आनंद, प्रतीक बिहानी, पलचीन जैन, आयुषी साहा, प्रतिक सहा एवं साबियां परवीन काबीज हुए।इन सारे विजेताओं को जीबीएम स्कूल की ओर से विद्यालय के उपाचार्य है श्री जैघम मिर्जा के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।मौके पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, गृहणी दिव्या कर्मकार सहित कई अभिभावक गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!