किशनगंज : शत–प्रतिशत मतदान का जीविका दीदियों ने उठाया बीड़ा
दो लाख से अधिक जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय

किशनगंज,10अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिले में जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। जिले की दो लाख से अधिक जीविका दीदियाँ, बीस हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह, पंद्रह सौ ग्राम संगठन और बत्तीस संकुल संघ के माध्यम से “शत–प्रतिशत मतदान” का संकल्प लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर स्वीप (SVEEP) — सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि गांव–पंचायत स्तर पर दीदियां प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, शपथ, रंगोली, डोर-टू-डोर संवाद और सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।
दीदियां “मेरा वोट, मेरा अधिकार – मेरा भविष्य, मेरा मान” और “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” जैसे नारों से गलियों और चौपालों को गुंजा रही हैं। उनके इस रचनात्मक और सामूहिक प्रयास से मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ा है।
विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को दीदियां मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं। रंगोली, मेहंदी और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को भागीदारी के लिए प्रेरित करने का बीड़ा जीविका दीदियों ने अपने कंधों पर उठा लिया है। जब वे नारों के साथ गांव-गांव से गुजरती हैं, तो यह दृश्य प्रेरणादायी और जनजागरूकता का जीवंत उदाहरण बन जाता है।