किशनगंज : जदयू नेताओं ने किया संवाद यात्रा का शुभारंभ।

महादलित टोला में पहुंच कर नेता मुख्यमंत्री की योजनाओं की दे रहे हैं जानकारी।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा टोला सम्पर्क यात्रा के क्रम में किशनगंज जिला के पाटकोई कला पंचायत के घुरना महादलित टोला में पहुंच कर अनुसूचित जाति के लोगों से संवाद स्थापित किया। उक्त यात्रा की शुरुआत पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के परिनिर्वाण दिवस 17 अगस्त 2022 को गया जिले से हुई है जो बाबा साहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस 06 दिसम्बर 2022 को पटना में एक भव्य सभा के साथ समापन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे। इस दौरान बिहार के सभी जिलों में अनुसूचित जाति के टोलों में जाकर लोगों से संवाद स्थापित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को घुरना अनुसूचित जाति टोला में सांसद गोपालगंज सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा आलोक कुमार सुमन, पूर्व मंत्री सह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार निराला, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू प्रदेश महासचिव प्रलाहद सरकार, आदि पहुंच कर अनुसूचित जाति समाज के लोगों से संवाद कायम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पाटकोई कला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बिनोद कुमार द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार निराला, सांसद गोपालगंज डा आलोक कुमार सुमन, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू प्रदेश महासचिव प्रलाहद सरकार, प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन मांझी ने विस्तार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए 1800 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखी। पाटकोई कला पंचायत के वार्ड नंबर 04 में 70 महादलित परिवार के लोगों को नल जल योजना का कनेक्शन नहीं मिला है। इस संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से फोन पर बात कर अविलंब कारवाई करने को कहा। साथ ही वार्ड नंबर 04 को जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो जाने की शिकायत पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कोचाधामन प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज से फोन पर बात कर उचित कार्रवाई करने को कहा। कार्यक्रम में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता नवेंदू, प्रदेश सचिव दिनेश कुमार, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, स्थानीय मुखिया मो आजाद आलम, पूर्व मुखिया सलाहुद्दीन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नुरूद्दीन सहित अनुसूचित जाति के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।