किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

बिहार विधान सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी आदि ने नीतीश के 19 साल के शासन काल की उपलब्धि पर विस्तार से चर्चा की

किशनगंज, 01 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जनता दल यूनाइटेड का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को मदरसा अंजुमन इस्लामिया में आयोजित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी सहित अन्य दर्जनों नेता शामिल हुए। सम्मेलन में जिले के अलावा सभी प्रखंड के जदयू अध्यक्ष, पदाधिकारी, विधायक, पूर्व मंत्री आदि शामिल हुए। बिहार विधान सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सर्वमान्य नेता हैं। जिन्हें न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश विकास पुरुष के नाम से जनता है। नीतीश कुमार के 19 साल के शासन काल में पूरे बिहार में न्याय के साथ सभी जाति, समुदाय का विकास हुआ है। आज पूरा देश नीतीश कुमार के विकास मॉडल को अपना कर अपने अपने राज्यों में विकास को गति दे रहे हैं। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि 2006 में पंचायती राज में महिला आरक्षण के बिल का विरोध सबों ने किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण लागू करवाया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा का निर्माण होने से हज करने वालों को जाने में सुविधा होगी। बिहार के अगल बगल के राज्यों की तुलना में बिहार में सबसे सस्ती बिजली मिलती है। पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मदरसा शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी धर्मों के बच्चों के साथ मुसलमानों के बच्चों को भी योजना का लाभ दिया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्वेता विश्वास ने कहा कि महिलाओं की स्थिति पहले से ज्यादा बदली है। 2006 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पंचायत में भागीदारी के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण मिला। साइकिल योजना, पोशाक योजना सहित अन्य योजना लाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की तस्वीर बदल दी। नीतीश कुमार ने बिहार को सजाया और संवारा है। न्याय के साथ विकास हुआ है। उन्होंने सम्मेलन की सफलता पर जिला के सभी जदयू नेता को खासतौर से धन्यवाद दिया और कहा कि सम्मेलन के माध्यम से लोगों से नीतीश कुमार के 19 साल के कार्यों और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें। सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जाती के लोगों के लिए विकास का कार्य किए है। किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। मंच संचालन वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी कर रहे थे। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button