किशनगंज : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा की बैठक संपन्न, सचिव का चयन समेत गतिविधियों पर हुई चर्चा
नशा मुक्ति अभियान पर रेडक्रॉस के सहयोग पर हुआ विमर्श
किशनगंज, 23 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी सह सभापति, इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा की अध्यक्षता में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को आहूत की गई। सर्वप्रथम चेयरमैन इच्छित भारत ने डीएम को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पूर्व में हुए रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों तथा नई समिति के बाद शिथिल पड़े कार्यों को बतलाया। डीएम ने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को उत्कृष्ट ढंग से संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने रेडक्रॉस हित में सत्यनिष्ठा/समर्पण के साथ कार्य करने की बात कही। विदित हो कि राज्यपाल सचिवालय, पटना से प्राप्त दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए निर्धारित तिथि पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के मैनेजिंग कमिटी का निर्वाचन पूर्ण हुआ था। निष्पक्ष रूप से इसके सदस्यों का चुनाव 27 अगस्त को संपन्न हुआ। नई मैनेजिंग कमिटी के सदस्य के निर्वाचित हुए थे। आहूत बैठक में निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सचिव के नाम का प्रस्ताव रखा गया, इसे कार्यकारिणी के सभी उपस्थित सदस्यो ने स्वीकृति दी। साथ ही, बैठक में जिलांतर्गत सोसायटी के कार्यों, नशा मुक्ति, रक्तदान शिविर, आपदा कार्यों में सहयोग आदि पर विमर्श कर रेडक्रॉस सोसायटी के बेहतर संचालन का निर्देश दिया गया। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के आय-व्यय का ऑडिट रिपोर्ट भी रखा गया। वर्तमान प्रभारी सचिव, डा. देवेंद्र कुमार के द्वारा अबतक रेडक्रॉस की कोई बैठक नहीं करवाने पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त कर नए निर्वाचित सचिव के चयन की सहमति दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियां यदि प्रारंभ नहीं हो पाती है तो इसका संचालन का कोई औचित्य नहीं है। नव चयनित सचिव आभाष कुमार को शुभकामनाएं दी गई। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी में समर्पण, सेवा भाव से कार्य करने की कामना के साथ बैठक समाप्त हुई।