किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गृह मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए: तेजस्वी यादव

स्मार्ट मीटर, जमीन सर्वे से लोग परेशान है। अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। वहीं वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा। वही मां बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500/-रुपए भेजने का काम करेंगे

किशनगंज, 19 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के चौथा चरण के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किशनगंज पहुंचे। जहां खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में राजद कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चर्चा किए। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बयान की राजद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। गृह मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। सदन के अंदर खड़े होकर अगर कोई बाबा साहब के खिलाफ बयान देगा, तो उसको राजद सहने वाली नहीं है और ना बर्दाश्त करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा साहेब हो, गांधी हो, कर्पूरी हो या नेहरू हो। भाजपा के लोगो के पास कोई महापुरुष तो है नहीं। ना भाजपा और आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान था। यह जिस तरह देश के महापुरुषों को बदनाम करने की कोशिश में लगे है, देश की जनता इनके चाल और चरित्र को पहचान चुकी है। बाबा साहब ने हक-अधिकार के लिए काम किया। गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष किया और अगर उनके खिलाफ कोई इस तरह बयान देता है, तो उसकी निंदा तो होनी ही चाहिए। ये बर्दाश्त से भी बाहर है।उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर, जमीन सर्वे से लोग परेशान है। अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। वहीं वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा। वही मां बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500/-रुपए भेजने का काम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भाजपा के सभी पापों में अपनी भूमिका अदा कर रहे है।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्णिया में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि यह उनका लास्ट चुनाव है अब जो यात्रा पर निकल रहे हैं भाजपा तो सहेगी ही नहीं और सहने वाली है नहीं यह प्रगति यात्रा नहीं यह उनका अलविदा यात्रा है साथ ही उन्होंने कहा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का तो क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है, इंसफ्रास्ट्रक्चर का फ्रैक्चर हो चुका है, पुल पुलिया गिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर संगठन के विस्तार पर चर्चा कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!