District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोषांगों की समीक्षा बैठक आयोजित

डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने सभी कोषांगों को समन्वय से कार्य करने का दिया निर्देश

किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर डीआरडीए कार्यालय वेश्म में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने की। इस दौरान मीडिया कोषांग/MCMC, विडियोग्राफी/वेबकास्टिंग, साइबर सिक्यूरिटी एवं आई.टी., तथा कम्युनिकेशन प्लान/नियंत्रण कक्ष कोषांग से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर Media Certification and Monitoring Committee (MCMC) का गठन कर दिया गया है, जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रचार सामग्रियों की सतत निगरानी करेगी। समिति का दायित्व आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना भी रहेगा।

वहीं, SVEEP कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी व्यापक सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित की जाएगी।

विडियोग्राफी/वेबकास्टिंग कोषांग के प्रतिनिधियों ने बताया कि निर्वाचन की हर महत्वपूर्ण गतिविधि की वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी।

साइबर सिक्यूरिटी एवं आई.टी. कोषांग द्वारा मतदान प्रक्रिया की डिजिटल सुरक्षा एवं तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी गई।

कम्युनिकेशन प्लान/नियंत्रण कक्ष कोषांग के अंतर्गत बताया गया कि आम नागरिकों और प्रत्याशियों की सुविधा के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी। साथ ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की निगरानी और त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने निर्देश दिया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करें, ताकि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!