District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को ले डीएम ने दंडाधिकारियों के साथ बैठक की आयोजित

पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 17318 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए

किशनगंज,15फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 17 फरवरी से जिला मुख्यालय के 22 केंद्रों में संचालित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा को लेकर शनिवार को कार्यालय में डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।परीक्षा दो पालियों में 17 फरवरी से प्रारम्भ होकर 25 फ़रवरी तक संचालित होगी।

पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 17318 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग करवाना सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने हेतु पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। ब्रीफिंग बताया गया कि केंद्र पर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए इसके लिए एक वैकल्पिक व्यस्था हेतु सभी केंद्राधीक्षक से जेनरेटर की व्यवस्था करवाने का भी निदेश दिया गया।

डीएम ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि नियम संगत परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीटिंग प्लान की भी ब्रीफिंग की गई।परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति फ्रिस्किंग के पश्चात दी जाएगी।प्रतिनियुक्ति महिला दंडाधिकारी व महिला पुलिस महिला परीक्षार्थी की तलाशी करेंगी एवं पुरुष दंडाधिकारी/पुरुष बल पुरुष परीक्षार्थी की तलाशी सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी को पहली पाली में 09 बजे पूर्वाह्न के बाद एवं दूसरी पाली में 1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक सेंटर पर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि वहां साफ सफाई, पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं। सभी केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी नहीं रहेंगे।

बैठक में वीसी के माध्यम से एसपी सागर कुमार, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी जुड़े थे।साथ ही एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीएम लतीफुर रहमान, डीपीआरओ सह – ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, डीईओ नासिर हुसैन,एडीसी ब्रजेश कुमार वरीय उप समाहर्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button