किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : “हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” अभियान के तहत किशनगंज में विशेष विकास शिविरों का आयोजन

जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में 52 अनुसूचित टोलों में पहुंची सरकारी सेवाएं, 22 योजनाओं का लाभ मिला सैकड़ों लाभुकों को

किशनगंज,31मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सरकार के “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत किशनगंज जिले में एक व्यापक स्तर पर विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व जिलाधिकारी विशाल राज ने किया, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल इलाकों में रह रहे वंचित और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना था।

जिले के सभी 7 प्रखंडों की 52 पंचायतों में लगा शिविर

जिले के 52 चयनित अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में आयोजित इन शिविरों में 22 चिन्हित सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचाया गया। इन शिविरों में राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, आधार अद्यतन, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, आवास योजना, नल-जल योजना जैसी प्रमुख सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

सालकी उरांव टोला में शिविर में डीएम ने खुद की भागीदारी

किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत स्थित सालकी उरांव टोला और बाउरी टोला वार्ड 4 में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी विशाल राज स्वयं उपस्थित रहे और लाभुकों के बीच विभिन्न प्रमाणपत्रों एवं योजनाओं से संबंधित दस्तावेजों का वितरण किया।

शिविरों में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएं:

  • राशन कार्ड वितरण एवं नामांकन
  • शिक्षा से वंचित बच्चों का स्कूल में नामांकन
  • आँगनवाड़ी सेवाओं से जोड़ने की पहल
  • जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना
  • आधार कार्ड का पंजीकरण व अपडेट
  • ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का निबंधन
  • आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड वितरण
  • पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की पहचान
  • वासभूमि के लिए पर्चा वितरण
  • वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन एवं अन्य सामाजिक योजनाएं
  • दिव्यांगजनों को चश्मा, हियरिंग एड, ट्राइसाइकिल वितरण
  • हर घर नल जल योजना के अंतर्गत ऑन-स्पॉट आवेदन
  • मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण

प्रशासनिक टीम की सक्रिय भागीदारी

अभियान के तहत जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अलग-अलग प्रखंडों में जाकर शिविरों की निगरानी की। सभी पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीओ, सीओ, और विभागीय कर्मियों ने इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।

आगामी शिविर की घोषणा

जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि अगला विशेष विकास शिविर दिनांक 04 जून 2025 को जिले के 51 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में आयोजित किया जाएगा। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!