किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जीएलएम कॉलेज ने मेजबान मारवाड़ी कॉलेज को 5-0 से हराया

जीएलएम कॉलेज कॉलेज बना चैम्पियन, अन्तर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

किशनगंज, 12 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में पूर्णियां विश्वविद्यालय अंतर्गत अन्तर महाविद्यालय फ़ुटबॉल प्रतियोगिता, 2024 का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया जिसमें जीएलएम कॉलेज, बनमनखी ने मेजबान मारवाड़ी कॉलेज को 5-0 से पराजित कर चैम्पियन का खिताब हासिल किया।फाइनल मैच के फर्स्ट हाफ में ही जीएलएम कॉलेज, बनमनखी की ओर से 3 गोल दाग दिए गए। मारवाड़ी कॉलेज के खिलाड़ी उसके बाद भी मैदान में जूझते रहे। किन्तु, दूसरे हाफ में भी जीएलएम कॉलेज, बनमनखी  ने दो और गोल किए। विजेता टीम की ओर से सेंटर फारवर्ड राकेश कुमार टुडू ने 3 गोल किए जबकि आशीष कुमार मुर्मू और विनोद हांसदा ने 1-1 गोल किया। समापन समारोह में प्रधानाचार्य प्रो. (डा.) संजीव कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। विजेता टीम के राकेश कुमार टुडू को हाइयेस्ट स्कोरर एवं विजय कुमार को बेस्ट गोलकीपर तथा उपविजेता टीम के सोनेराम टुडू को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट की ट्रॉफी दी गई। गौर करे कि बिहार राज्य रेफरी एसोसिएशन के रामसेवक रमण, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार मिश्रा व हर्षित आनंद ने रेफरी की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य ने इन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रिया और रिमझिम को प्रमाण पत्र दिए गए। मारवाड़ी कॉलेज के क्रीड़ा पदाधिकारी डा. देबाशीष डांगर ने स्वागत भाषण किया। प्रो. (डा.) सजल प्रसाद , प्रो. (डा.) गुलरेज़ रोशन रहमान ने भी समारोह को संबोधित किया। संचालन डा. क़सीम अख़्तर ने किया। जीएलएम कॉलेज, बनमनखी के क्रीड़ा पदाधिकारी डा. गिरधारी हाजरा, कुमार साकेत, डा. अश्विनी कुमार, डा. श्रीकांत कर्मकार, डा. अनुज कुमार मिश्रा, डा. रमेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, पीटीआई प्रभारी रविकांत गुंजन, अर्णव लाहिड़ी, रवि कुमार, राजकुमार, बिरजू, अशोक दास आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!