किशनगंज : गाछपारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय प्रमाणीकरण
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

किशनगंज,10दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के लिए बुधवार का दिन स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि लेकर आया। गाछपारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन (NQAS) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90.16 अंक हासिल किए हैं। यह अंक दर्शाते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र का यह स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय मानकों पर बेहतरीन सेवा, स्वच्छता और प्रबंधन के साथ पूरी तरह खरा उतरा है।
राष्ट्रीय टीम ने केंद्र का कई चरणों में निरीक्षण किया था। डीकेयूएसी की सदस्य सुमन सिन्हा ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण, मरीज सुविधा, दवा उपलब्धता, लैब सेवाएं, रिकॉर्ड प्रबंधन, मानव संसाधन की दक्षता और समग्र प्रबंधन व्यवस्था जैसे सभी बिंदुओं की सूक्ष्म समीक्षा की गई। केंद्र के व्यवस्थित संचालन और टीम वर्क ने मूल्यांकन दल को विशेष रूप से प्रभावित किया।
जिला प्रशासन ने बताई बड़ी सफलता
जिलाधिकारी विशाल राज ने इसे “टीम किशनगंज” की मेहनत और समर्पित प्रयासों का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा—“गाछपारा की उपलब्धि जिला स्वास्थ्य तंत्र की जवाबदेही और गुणवत्ता को नई पहचान देती है। हमारा लक्ष्य है कि हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय मानकों पर उत्कृष्टता प्राप्त करे।”
स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रेरणादायक क्षण
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में “मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन सिर्फ एक सम्मान नहीं बल्कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में हो रहे सुधार का ठोस प्रमाण है। यह उपलब्धि अन्य केंद्रों को भी गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रेरित करेगी।
गुणवत्ता निगरानी का परिणाम
डीक्यूएसी की सुमन सिन्हा ने बताया कि पिछले महीनों में केंद्र की टीम ने दस्तावेज़ प्रबंधन, मरीज संतुष्टि, संक्रमण नियंत्रण और कार्य-प्रक्रियाओं के मानकीकरण पर विशेष फोकस किया था। टीम के सामूहिक प्रयासों ने ही इस सफलता का मार्ग प्रशस्त किया।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नई दिशा
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनजिम ने कहा कि गाछपारा की यह सफलता जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता का मजबूत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि एएनएम, आशा कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, सफाईकर्मी सहित पूरी टीम ने गुणवत्ता को प्राथमिकता बनाकर जो मेहनत की, उसे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है।
गाछपारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की यह उपलब्धि जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी प्रोत्साहन का नया मानक स्थापित करती है।



