किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चार बालिका खिलाड़ी किशनगंज से बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में शामिल

किशनगंज,10जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में सोमवार से बेगूसराय के रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय बिहार राज्य अंडर-11 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं, जिसमें बालिका वर्ग में कुल 29 प्रतिभागी शामिल हैं।

किशनगंज जिले से इस प्रतियोगिता में चार प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ी—धान्वी कर्मकार, आस्था कुमारी, दिव्यांशा रंजन और लिसा साह भाग ले रही हैं। टीम के साथ टीम मैनेजर के रूप में दिव्या कर्मकार तथा कोच कमल कर्मकार भी उपस्थित हैं। खिलाड़ियों के साथ उनके अभिभावक पूजा कुमारी, कविता साहा और दीपा कुमारी भी प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद हैं।

धान्वी कर्मकार, जो बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा हैं, पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं। कोचिंग जोड़ी कमल–दिव्या कर्मकार की सुपुत्री धान्वी इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। वहीं शेष तीनों बालिकाएं भी बेहतरीन तैयारी और आत्मविश्वास के साथ शतरंज की बिसात पर अपनी चालें चलने को तैयार हैं।

प्रतियोगिता में भाग ले रही खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉ. राजकरण दफ्तरी, डॉ. इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, कमल मित्तल, डॉ. शेखर जालान एवं संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन, सुशांत गोप तथा पूर्व विधायक तौसीफ आलम समेत कई गणमान्य जनों ने शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!