किशनगंज : फरिंगोला चेक पोस्ट पर 13 लाख रुपये की जब्ती
चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे जांच अभियान में बड़ी कार्रवाई, दस्तावेज नहीं दिखाने पर जब्त की गई राशि

किशनगंज,07अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के तहत प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में किशनगंज जिले के फरिंगोला चेक पोस्ट पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने सोमवार की रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
वाहन जांच अभियान के दौरान एक चारपहिया वाहन से 13 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। जब वाहन चालक से इतनी बड़ी राशि के संबंध में वैध दस्तावेज या स्पष्ट उत्तर मांगा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर अधिकारियों ने तत्काल उक्त राशि जब्त कर ली।
कार्रवाई का नेतृत्व राजस्व अधिकारी ने किया
यह कार्रवाई राजस्व पदाधिकारी गंगाराम टुडू के नेतृत्व में की गई। जब्त की गई पूरी राशि को किशनगंज सदर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन पश्चिम बंगाल की ओर से किशनगंज की ओर आ रहा था, और जब्ती के समय वाहन किशनगंज जिले में प्रवेश कर रहा था।
बिना वैध दस्तावेज नकदी ले जाना प्रतिबंधित
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 50,000 रुपये से अधिक की नकदी को वैध दस्तावेजों के बिना एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में जांच एवं जब्ती की कार्रवाई की जाती है।
चेक पोस्ट पर तैनात थी मजिस्ट्रेट टीम
मामले की जानकारी के अनुसार, सोमवार रात्रि को फरिंगोला चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक वाहन को रोका गया और तलाशी के दौरान उक्त 13 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
प्रारंभिक जांच में व्यापारिक लेनदेन की बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरामद रुपये बंगाल के एक व्यापारी से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो इसे किशनगंज में किसी महाजन या बैंक में जमा करने के लिए ला रहा था। हालांकि, इस संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए।
आगे की जांच जारी
फिलहाल, किशनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है, और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत उचित कार्रवाई की जा रही है।
जिला दंडाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले भर में चुनाव अवधि तक वाहन जांच अभियान तेज़ी से जारी रहेगा ताकि काले धन और अनुचित प्रभाव को रोका जा सके।