District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मतदान गोपनीयता भंग करने वालों पर एफआईआर, जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई

किशनगंज,02नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सोशल मीडिया पर मतदान किए गए पोस्टल बैलेट का फोटो साझा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी) द्वारा सतत निगरानी के क्रम में पाया गया कि संजीद आलम, सादिक अनवर एवं अन्य व्यक्तियों ने अपने मतदान किए गए पोस्टल बैलेट का फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया है।

प्रशासन के अनुसार, इस कृत्य से मतदान की गोपनीयता भंग हुई है और आम मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है।

इस पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, किशनगंज द्वारा संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थाना केस संख्या 597/25, दिनांक 01.11.2025 के रूप में दर्ज किया गया है, जिसमें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 128, 131, 132, भारतीय दंड संहिता की धारा 174 तथा आईटी एक्ट, 2000 की धारा 66E के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे मतदान की गोपनीयता का सम्मान करें और किसी भी प्रकार का फोटो, वीडियो या भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर साझा न करें। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य कानूनी अपराध की श्रेणी में आते हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!