किशनगंज : उत्पाद टीम ने ब्लॉक चौक के पास से 198.41 लीटर शराब किया जब्त

किशनगंज,29दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की शाम ब्लॉक चौक के पास से कार द्वारा ले जाई जा रही 198.41 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जब्त शराब एक एक्सयूवी कार से तस्करी कर ले जाई जा रही थी। यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गई। टीम में सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार शामिल थे।
उत्पाद निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ब्लॉक चौक के समीप अंदरूनी रास्ते में निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान एक कार को रोके जाने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार होने लगा। टीम द्वारा पीछा किए जाने पर चालक ब्लॉक चौक के पास अंदरूनी रास्ते में कार छोड़कर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद वाहन को जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया, जहां दोबारा गहन तलाशी ली गई। इस मामले में वाहन स्वामी के विरुद्ध उत्पाद थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा फरार आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी को लेकर आगे की जांच की जा रही है।


