किशनगंज : उत्पाद टीम ने मस्तान चौक के पास 197.650 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिले के युवक को किया गिरफ्तार
शराब को बंगाल से किशनगंज, कोचाधामन, अररिया के रास्ते मधेपुरा ले जाए जाने की योजना थी। टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है

किशनगंज,08मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम गुरुवार की अहले सुबह मस्तान चौक के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर दो अलग अलग कार से ले जाया जा रहा 197.650 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जप्त शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। शराब लग्जरी कार से ले जाया जा रहा था। पकड़ा गया आरोपी विजेंदर कुमार मधेपुरा जिले के बभनी का निवासी है।
टीम में उत्पाद निरीक्षक डा. सुनील कुमार, उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे। उत्पाद टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर उत्पाद टीम रामपुर चेक पोस्ट व किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर कदमरसुल व मस्तान चौक के पास तैनात हो गई। तभी दो अलग अलग कार बंगाल से हलिम चौक होते हुए आगे बढ़ रही थी। कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों कार से शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। एक युवक मौके से फरार हो गया। कार में शराब किस जगह से लोड किया गया था, इसकी जांच की जा रही है।
शराब को बंगाल से किशनगंज, कोचाधामन, अररिया के रास्ते मधेपुरा ले जाए जाने की योजना थी। टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम ये पता लगा रही है की इससे पूर्व भी शराब की तस्करी की गई थी या नहीं। इसके गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल थे।
उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि मद्य निषेध अधिनियम को लागू करवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसी के मद्देनजर लगातार कार्रवाई की जा रही है।बंगाल सीमा समीप होने के कारण लगातार सतर्कता बरती जाती है। सतर्कता बरत कर क्षेत्र में निगरानी रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।