अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर धनपुरा से 6 हजार लीटर स्प्रीट व 270 लीटर विदेशी शराब किया जप्त, एक गिरफ्तार।

उत्पाद विभाग की टीम ने रामपुर चेक पोस्ट से लेकर एलआरपी चौक तक चलाया वाहन जांच अभियान। जहां एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-BR06G 2931 को देख टीम के द्वारा रुकवाया गया। जांच में 6 हजार ली० स्प्रिट व 270 लीटर विदेशी शराब को भुस्सी की बोरी के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। आपको बताते चलें कि उत्पाद विभाग की टीम ने धनपूरा के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर सोमवार को बड़ी मात्रा में स्प्रीट व शराब की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक छोटू कुमार बांस घाट, धरमपुर, चकिया पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। कुल 6 हजार लीटर स्प्रीट व 270 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। स्प्रिट व शराब को भुस्सी की बोरी के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने रामपुर चेक पोस्ट से लेकर ब्लॉक चौक व एलआरपी तक जांच अभियान चलाया। जहां एक BR06G 2931 नम्बर की ट्रक देख टीम के द्वारा रुकवाया गया। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि वाहन सवार चालक से जब पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नही दिया। लेकिन टीम ने बारीकी से ट्रक में रखे ड्रम की तलाशी ली। जिसमे स्प्रिट व शराब मिला। जिसके अंदर शराब दिखने पर वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर टीम कार्यालय पहुंची। जहां शराब की मिलान की गई। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि स्प्रिट व शराब बंगाल के दालकोला से किशनगंज के रास्ते कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया, दरभंगा होते हुए पूर्वी चंपारण ले जाया रहा था। चुनाव में शराब खपाये जाने की आशंका जतायी गई। श्री अंसारी ने कहा कि जप्त स्प्रिट व शराब को कोचाधामन पुलिस को सुपुर्द किया गया है। टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक विष्णु देव यादव, अविनाश कुमार, रणजीत कुमार साह, शंभु कुमार, एन कुमार शामिल थें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!