किशनगंज : पूर्व विधायक मुजाजिद आलम ने संत शिरोमणि रविदास जयंती पर पटना में शिरकत कर दी श्रद्धांजलि, एवं पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भारत सरकार से AMU सेंटर के संबंध में की चर्चा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती पर कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने पटना में जयंती समारोह में शिरकत कर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एवं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा से उनके पटना आवास पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुलाकात कर एएमयू सेंटर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और केन्द्र सरकार से उचित पहल करने हेतु आग्रह किया।
बुधवार को पूर्व विधायक मजहिद आलम ने दुरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा के कार्यकाल में ही 03.12.2015 को एएमयू किशनगंज सेंटर को 10 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार से फंड रिलीज हुआ था। उन्होंने इस संबंध में उचित पहल करने का भरोसा दिया है।